India

May 15 2023, 14:50

केदारनाथ यात्रा : महाराष्ट्र के यात्री से हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर एक लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार


केदारनाथ यात्रा में यात्रियों को हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर उनसे एक लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

बीते 10 मई को महाराष्ट्र से बाबा केदार के दर्शन को आए रामभाऊ चोगले पुत्र रामभाऊ काया चोगलेे, निवासी 301, सरस्वती अपार्टमेंट, केंटमनीवली गांव, कल्याण ईस्ट, ठागे ने फाटा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज की थी। बताया कि उन्हें फाटा में आशीष चौधरी नाम का व्यक्ति मिला था जिसने उन्हें हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचाने व दर्शन कराने का आश्वासन दिया।

गुप्तकाशी व फाटा पुलिस ने की कार्रवाई

व्यक्ति ने उनसे आठ टिकट के लिए एक लाख की मांग की। उन्होंने 75000 नकद और 25000 रुपये ऑनलाइन आशीष चौधरी द्वारा दिए बैंक खाते में जमा कराए लेकिन काफी इंतजार के बाद भी उन्हें हेलिकॉप्टर की टिकट नहीं मिली। फोन भी नहीं उठा रहा है। ऐसे में उन्होंने पुलिस में शिकायत की। इस पर पुलिस ने आशीष चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि विवेचना के दौरान गुप्तकाशी व फाटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष चौधरी, निवासी दत्तवाड़ी, महासोवा चौका, सिहंगढ़ रोड, थाना पुणे को फाटा-शेरसी से गिरफ्तार किया। आरोपी को जेल भेज दिया है।

India

May 15 2023, 14:09

*न्यायपालिका पर टिप्पणी मामले में कानून मंत्री और उपराष्ट्रपति को राहत, सुप्रीम कोर्ट का पद से हटाने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार*

#supremecourtdismissespetitionagainstvicepresidentandkiren_rijiju

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए न्यायपालिका और कॉलेजियम प्रणाली पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की टिप्पणी पर राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें वकीलों के एक संगठन ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर कार्रवाई की मांग की थी। बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन (बीएलए) ने न्यायपालिका को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में रिजिजू और धनखड़ के खिलाफ याचिका डाली थी। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी यह याचिका खारिज की थी।

बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन (बीएलए)की तरफ से उसके अध्यक्ष अहमद आब्दी की याचिका में उपराष्ट्रपति धनखड़ और रिजिजू के कुछ बयानों का हवाला दिया गया था। याचिकाकर्ता का कहना था कि रिजिजू ने जजों की नियुक्ति करने की कॉलेजियम व्यवस्था के खिलाफ लगातार बयान दिए हैं। कॉलेजियम के सदस्य सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज होते हैं। उन पर अविश्वास जता कर कानून मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट का सम्मान लोगों की नजर में गिराने की कोशिश की है।

बीएलए ने दावा किया था कि रिजिजू और धनखड़ ने अपनी टिप्पणियों और आचरण से संविधान में विश्वास की कमी दिखाई है। बीएलए ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति के रूप में और रिजिजू को केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री के रूप में कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया था।बीएलए ने कुछ कार्यक्रमों में उपराष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री के दिए गए बयानों का हवाला दिया।

याचिका में यह भी कहा गया था कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति ने नेशनल ज्यूडिशियल अपॉइंटमेंट कमीशन मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत बताया। संसद से पारित कानून को रद्द करने को संसद की स्वायत्तता का हनन बताया। उन्होंने 1973 के ऐतिहासिक 'केशवानंद भारती' फैसले के जरिए स्थापित 'बेसिक स्ट्रक्चर डॉक्ट्रिन' यानी 'मूल ढांचा सिद्धांत' को भी गलत कहा। इस तरह का बयान देकर उन्होंने संविधान का पालन करने की शपथ के विरुद्ध काम किया।

क्या बोले थे रिजिजू और धनखड़?

केंद्रीय कानून मंत्री रिजिजू ने कहा था कि न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली ‘‘अस्पष्ट और अपारदर्शी’’ है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 1973 के केशवानंद भारती केस के ऐतिहासिक फैसले पर सवाल उठाया था, जिसने बुनियादी ढांचे का सिद्धांत दिया था। धनखड़ ने कहा था कि इस फैसले ने एक गलत मिसाल कायम की है और अगर कोई प्राधिकार संविधान में संशोधन करने की संसद की शक्ति पर सवाल उठाता है, तो यह कहना मुश्किल होगा कि ‘हम एक लोकतांत्रिक राष्ट्र हैं'।

India

May 15 2023, 12:57

*कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मानहानि मामले में समन, बजरंग दल को लेकर बयानबाजी पर बुरे फंसे*

#punjab_court_summons_congress_president_mallikarjun_kharge

कांग्रेस पार्टी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को मानहानि मामले में पंजाब की संगरूर कोर्ट ने समन भेजा है।खरगे पर कर्नाटक चुनाव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। उनके खिलाफ बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने याचिका दायर की थी। कोर्ट ने खरगे को 100 करोड़ के मानहानि केस में 10 जुलाई को तलब किया है। 

कोर्ट में दायर पिटीशन में हितेश भारद्वाज ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग दल की तुलना देश विरोधी ताकतों से की। हितेश के मुताबिक खड़गे ने कहा था कि जब भी कांग्रेस की सरकार आती है तो बजरंग दल और इस जैसे दूसरे देश विरोधी संगठन समाज में नफरत फैलाते हैं। बजरंग की तुलना सिम्मी, पीएफआई और अलकायदा जैसे देश विरोधी संगठनों के साथ की गई थी। पिटीशनकर्ता ने इसे बजरंग दल के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करार दिया।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच बजरंगवली को लेकर काफी बयानबाजी हुई थी।कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में घोषणा की थी कि अगर राज्य में उसकी सरकार बनती है तो बजरंग दल पर बैन लगा दिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इसे देश विरोधी संगठन करार दिया था।

India

May 15 2023, 12:08

*संजय राउत को महाराष्ट्र सरकार को अवैध बताना पड़ा भारी, सरकार और लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के आरोप में एफआईआर दर्ज*

#sanjayrautbookedforcallingmaharashtragovt_illegal 

अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत एक बार फिर मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र की सरकार को ‘अवैध’ बताकर सरकारी अफसरों से उसके आदेश को नहीं मानने की सलाह देने के कारण पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।संजय राउत के खिलाफ नासिक के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राउत के खिलाफ सरकार और लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाने के आरोप है।

संजय राउत ने ट्वीट किया

संजय राउत ने अब महाराष्ट्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने आज ट्वीट कर शिंदे-फडणवीस सरकार की आलोचना की है। संजय राउत बोले, 'मेरे खिलाफ धारा 505(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव था। मेरा अपराध क्या है? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार के "गठन" को अवैध घोषित कर दिया गया है। व्हिप से लेकर समूह के नेता के रूप में शिंदे के चुनाव तक, सब कुछ संविधान के खिलाफ तय किया गया है। 16 विधायकों के किसी भी समय अयोग्य घोषित होने की संभावना है प्रशासन को अवैध सरकार के आदेशों का पालन नहीं करना चाहिए। मैंने राय व्यक्त की कि भविष्य में मामले दर्ज किए जाएंगे। क्या यह अपराध है? सरकार ने सीधे मामला दर्ज किया.. मैं कार्रवाई से नहीं डरता।

क्या है मामला?

महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के दूसरे दिन संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वह तब नासिक के दौरे पर थे। इस दौरान संजय राउत ने कहा, 'यह सरकार अवैध है, जल्द ही यह सरकार जाएगी, इसलिए सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी उन्हें इस अवैध सरकार के अवैध आदेशों का पालन नहीं करना चाहिए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों को लेकर राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले पर दिए अपने फैसले में कहा कि उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना ही नहीं किया और खुद ही इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अदालत इस्तीफा रद्द नहीं कर सकती और ना ही पुरानी सरकार बहाल की जा सकती है। अदालत ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल का उद्धव सरकार से फ्लोर टेस्ट के लिए कहना गलत फैसला था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) अपनी जीत बता रही है।

India

May 15 2023, 11:39

*सत्येंद्र जैन को जेल में महसूस हुआ अकेलापन, सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर कहा- 2 से 3 कैदी साथ में रख दो, जारी हो गया कारण बताओ नोटिस*

#satyendarjainmadethisdemandtojail_superintendent

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अब जेल में अकेलापन महसूस हो रहा है। दरअसल, पहले भी जेल में मालिश करा कर सुर्खियां बटोर चुके सतेन्द्र जैन के लिए ये आम बात है। उन्होंने अपने अकेलेपन के इलाज के लिए उनके साथ दो और लोगों को रखने की मांग की।जिसको लेकर उन्होंने सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उसके साथ दो और लोगों को रखा जाए। जेल सुपरिटेंडेंट भी कब जैन का अनुरोध ठुकराने वाले थे। उन्होंने दो कैदियों को जेल के अंदर उनके सेल में भेज दिया था। जिसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है।

जैन ने मनोचिकित्सक के सुझाव का हवाला दिया

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ने ये चिट्ठी 11 मई को लिखी थी। तिहाड़ जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट को लिखे अपने पत्र में जैन ने कम से कम दो से तीन कैदियों को अपने साथ रखने की अपील की थी। उन्होंने अपने मनोचिकित्सक के सुझाव का हवाला देते हुए कहा कि वे सेल में अकेले होने की वजह से डिप्रेसन में भी रहने लगे हैं। मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने और सामाजिक दायर बढ़ाने की सलाह दी है।

सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी

सत्येंद्र की इस गुजारिश के बाद जेल के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया। अब सत्येंद्र जैन की डिमांड पूरी करने वाले सुपरिटेंडेंट के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत हो गई है।सत्येंद्र जैन के अनुरोध पर दो लोगों को उनके सेल में ट्रांसफर करने के लिए जेल प्रशासन ने तिहाड़ की जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें नोटिस भेजकर पूरे मामले में जवाब-तलब किया गया है।

जेल प्रशासन के अनुसार सुपरिटेंडेंट ने बिना प्रशासन को सूचित किये यह निर्णय लिया था जबकि प्रक्रिया के अनुसार बिना प्रशासन को सूचित किये और अनुमति लिये किसी भी कैदी को दूसरे सेल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

तिहाड़ में मसाज करवाते हुए सामने आया था वीडियो

इससे पहले सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मसाज करवाते हुए दिख रहे थे। इसके बाद जैन पर आरोप लगा था कि उन्होंने जेल अधिकारियों को धमकाया भी था कि वो जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें देख लेंगे। इस बारे में तिहाड़ जेल के कई अधिकारियों ने तिहाड़ जेल के डीजी से शिकायत की थी।

India

May 15 2023, 10:53

*क्या बर्थडे बॉय शिवकुमार को गिफ्ट में मिलेगी सीएम की कुर्सी या सिद्धारमैया की होगी ताजपोशी ? कर्नाटक को लेकर कांग्रेस के लिए अहम दिन*

#dk_shivakumar_will_congress_gift_hm_cm_post 

कर्नाटक में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक गहमागहमी जारी है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है। लेकिन अब सबसे बड़ी उलझन मुख्यमंत्री को लेकर है। मुख्यमंत्री के लिए दो मुख्य दावेदार हैं। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार। ऐसे में कर्नाटक कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे। ऐसे में दोनों ही नेता आज दिल्ली जा सकते हैं।

खास बात ये है कि आज यानी सोमवार को डीके शिवकुमार का बर्थडे है। रविवार की रात को उन्होंने एक तस्वीर भी ट्वीट की थी। इसमें वह सिद्धारमैया और दूसरे नेताओं के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि कांग्रेस आलाकमान डीके शिवकुमार को बर्थडे गिफ्ट देगी या एक बार फिर सिद्धारमैया को ही मौका दिया जाएगा।

डीके शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के शिल्पकार रहे हैं। ऐसे हैं उनके समर्थकों को उम्मीद है कि पार्टी इस बंपर जीत के बाद उनके नेता को उनके जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी गिफ्ट करेगी। आज बेंगलुरू में उनके घर के बाहर बड़ा सा पोस्टर लगा है, जिसमें उनके समर्थकों ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी है। इसी तरह के पोस्टर बेंगलुरू और राज्य में अन्य जगहों पर भी लगे हैं।डीके शिवकुमार ने जिस तरह से पार्टी को बहुमत दिलाया है, उसे देखते हुए पहले से ही उन्हें मुख्यमंत्री पद की रेस में काफी आगे माना जा रहा है।

इससे पहले कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने रविवार शाम को बेंगलुरु के निजी होटल में अहम बैठक की। इसमें खरगे को सीएम चुनने के लिए अधिकृत करते हुए एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया। इस बैठक में एआईसीसी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामलि हुए। रविवार को विधायक दल की बैठक से पहले सुरजेवाला ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ अलग बैठक की। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे आज राहुल गांधी औऱ सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

India

May 15 2023, 09:56

*इमरान खान का बड़ा दावा, कहा- मुझे 10 साल के लिए जेल में रखना चाहती है पाक सेना*

#imran_khan_said_pakistan_s_military_plans_keep_me_in_jail_for_10_years 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश की सेना पर बड़ा आरोप लगाया है। इमरान खान ने आरोप लगाया है कि सेना ने उन्हें देशद्रोह के आरोप में फंसा कर अगले दस साल तक जेल में रखने की योजना बनाई है। सोमवार तड़के सिलसिलेवार ट्वीट में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख ने कहा, ‘तो अब लंदन की पूरी योजना सामने आ गई है।

इमरान ने ट्वीट कर कहा, जब मैं जेल में था तब उन्होंने हिंसा के बहाने जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिकाएं निभाईं। खान ने आगे कहा कि मेरी बेगम बुशरा को जेल भेजने की योजना है, जिससे मुझे अपमानित किया जा सके। साथ ही अगले 10 वर्षों के लिए मुझे जेल में रखने के लिए कुछ राजद्रोह कानून का सहारा लिया जा रहा है। 

बता दें, इमरान फिलहाल 100 से अधिक मामलों में जमानत पर हैं। 

लोगों में जानबूझकर डर पैदा करने की कोशिश-इमरान

पीटीआ प्रमुख ने कहा, ‘लोग कोई प्रतिक्रिया ना करें, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने दो काम किए हैं – पहला जानबूझकर न सिर्फ पीटीआई कार्यकर्ताओं बल्कि आम नागरिकों को भी आतंकित किया गया। दूसरा, मीडिया पूरी तरह से नियंत्रित और दबा हुआ है। यह लोगों में डर पैदा करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास है ताकि जब वे फिर मुझे गिरफ्तार करें, तो लोग बाहर नहीं आएंगे। इमरान खान ने कहा कि ये फिर से इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर देंगे और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा देंगे (जो केवल आंशिक रूप से खुला है)। इस बीच घरों को तोड़ा जा रहा है और बेशर्मी से पुलिस घरों की महिलाओं के साथ मारपीट कर रही है।

इन बदमाशों के गुलाम होने से मौत बेहतर-इमरान

पाकिस्तान के लोगों को अपना संदेश देते हुए, खान ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों के लिए मेरा संदेश, मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा क्योंकि मेरे लिए इन बदमाशों के गुलाम होने से मौत बेहतर है। मैं अपने सभी लोगों से यह याद रखने का आग्रह करता हूं कि हमने ला इल्लाह हा इल्लल्लाह की प्रतिज्ञा की है, कि हम एक (अल्लाह) को छोड़कर किसी के आगे नहीं झुकते हैं।

India

May 14 2023, 21:25

बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे कर्नाटक के सीएम का नाम

डेस्क: कर्नाटक में कांग्रेस की ऐसी हवा चली कि बीजेपी का दक्षिण का किला ध्वस्त हो गया। राज्य के विधानसभा में मिली बड़ी जीत के बाद अब कांग्रेस में सीएम पद के लिए गहमागहमी तेज है कि कौन सीएम पद को संभालेगा। इसके लिए सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार की चर्चा तेज है। दोनों के बीच हालांकि 36 का आंकड़ा रहा है लेकिन दोनों ने कभी खुलकर एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाए। फिलहाल कांग्रेस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि सीएम पद किसको सौंपें।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे लेकर बड़ी बात कही है। खरगे ने कहा है कि "हमारे पर्यवेक्षक बेंगलुरु गए हैं, उनके पहुंचने के बाद एक सीएलपी की बैठक होगी। सीएलपी बैठक के बाद, वे आलाकमान के साथ अपनी राय साझा करेंगे और फिर वे (आलाकमान) यहां से अपना निर्णय भेजेंगे।"

कर्नाटक के सीएम पद और डिप्टी सीएम पद के दावेदार DK शिवकुमार और सिद्धारमैया कल सुबह दिल्ली जाएंगे। खरगे तय करेंगे मुख्यमंत्री का नाम बेंगलुरु में हो रही कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव हुआ पास-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे सीएम का नाम।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। ऑब्जर्वर सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह, दीपक बावरिया विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं।

India

May 14 2023, 19:43

15 साल की एसिड अटैक सर्वाइवर ने 10वीं में किया टॉप, पिता करते हैं चपरासी का काम

डेस्क: 'हौसला हो तो कुछ भी मुमकिन है' इस लाइन को चंडीगढ़ की एक एसिड अटैक सर्वाइवर ने सच कर दिखाया है। बता दें कि 12 मई को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं को रिजल्ट जारी किया है। देश भर में लाखों बच्चों ने ये परीक्षा पास की है। बता दें कि इस साल सीबीएसई 10वीं का पास पर्सेंटाइल 95.2% प्रतिशत रहा है। वहीं इसी एग्जाम में चंडीगढ़ की 15 साल की काफ़ी भी शामिल हुई थीं। बता दें कि काफ़ी महज 3 साल की थीं जब उन पर 3 दरिंदों ने एसिड फेंक दिया। इस घटना में काफ़ी ने अपनी आखों की रोशनी खो दी। इसके बाद उनके पिता पवन ने बेहतर इलाज के उम्मीद में कई अस्पतालों में खूब भाग-दौड़ की। इसके बाद काफ़ी का परिवार उनके लिए बेहतर पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चला गया।

आईएएस अधिकारी बनने की तमन्ना

बता दें कि काफ़ी ने अपने सीबीएसई कक्षा 10 के रिजल्ट में 95.2% स्कोर किया और अपने स्कूल की टॉपर बनी। काफ़ी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मैंने हर दिन 5-6 घंटे पढ़ाई की। मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने मुझे बहुत सपोर्ट दिया है। मैं एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं और अपने देश की सेवा करना चाहती हूं।"

पिता हैं चपरासी

काफ़ी के पिता हरियाणा सचिवालय में चपरासी की नौकरी करते हैं और अब वे परिवार के साथ शास्त्री नगर में रहते हैं। काफी के पिता पवन कहते हैं, "जब काफ़ी 3 साल की थी, तो हमारे पड़ोसियों ने उन पर तेजाब से हमला किया, जिसके बाद उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी। मैंने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन मैंने सभी चुनौतियों का सामना किया और अपनी बेटी को पढ़ाया। वह आईएएस की तैयारी करना चाहती है और मैं उसको पूरी तरह से सपोर्ट करूंगा।"

India

May 14 2023, 18:40

भारत में 'लू' की वजह बना चक्रवात मोचा, बांग्लादेश के लिए बना खतरा

डेस्क: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'मोचा' भारत के तटीय इलाकों से गुजरने के बाद अब बांग्लादेश के लिए खतरा बन गया है। चक्रवात का प्रकोप जैसे जैसे तेज हो रहा है, हवाएं भी तेजी से चलना शुरू हो गई हैं। बांग्लादेश की मीडिया के अनुसार 'मोचा' ​जैसे जैसे खतरनाक होगा, वैसे ही बांग्लादेश का एक द्वीप पानी में डूब जाएगा। हालांकि टापू का डूबना स्थाई नहीं होगा, कुछ समय बाद द्वीप का पानी वापस उतर जाएगा। 

'मोचा' के खतरनाक होते ही डूब जाएगा बांग्लादेश का द्वीप

बांग्लादेशी अधिकारियों ने बताया कि 'बांग्लादेश के द्वीप सेंट मार्टिन पर किसी बुनियादी ढांचे का विकास नहीं हुआ है। जब तूफान का प्रकोप बढ़ेगा तो इसके असर से पानी सेंट मार्टिन द्वीप के एक तरह से चढ़कर दूसरी तरफ निकलेगा। इसके चलते कुछ देर के लिए सेंट मार्टिन द्वीप पानी में डूब जाएगा।' बांग्लादेशी मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का केंद्र म्यांमार है, जिसका असर बांग्लादेश के कोक्स बाजार में भी रहेगा। बांग्लादेश के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है। 

210 किमी प्रतिघंटे की गति से चलेंगी हवाएं

मोका तूफान के चलते बांग्लादेश के मध्य-पूर्वी खाड़ी और उसके नजदीकी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं की स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटे तक रह सकती है। तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें चट्टोग्राम, फेनी, नोआखली, लक्शमीपुर, चांदपुर, बारिशल, पुतुआखली, झालाकाथी, पिरोजपुर,बारगुना और भोला जैसे इलाके शामिल हैं। 

चक्रवात भारत से चुरा ले गया वातावरण की 'नमी'

चक्रवाती तूफान मोचा का भारत पर विपरीत प्रभाव यह रहा है कि यह भारत से नमी अपने साथ ले गया, इस वजह से तापमान अचानक बढ़ गया और कई राज्यों में लू का यानी हीटवेव का खतरा बढ़ गया है। मोचा के कारण नमी खत्म होते ही पश्चिमी हवाओं का असर भारत पर तेजी से पड़ गया है। इस कारण पश्चिम, मध्य और उत्तर व पूर्वी भारत के कई इलाकों में एकाएक तापमान बढ़ गया और हीटवेव की नौबत आ गई।